"फ़िल्फोट फोरम सोलन भारतीय संस्कृति को संजोने का अद्भुत प्रयास कर रही है राष्ट्रीय स्तर पर नृत्य नाटक एवं संगीत की प्रतियोगिताओं का आयोजन कर यह संस्था जहां कलाकारों को मंच प्रदान कर रही है वहीं संस्कृति को संजो कर रखने का भी बेहतरीन प्रयास कर रही है जिसके लिए फ़िल्फोट फोरम संस्था बधाई की पात्र है। फ़िल्फोट फोरम सोलन के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए कामना करता हूं। दर्शकों को एक मंच पर देश के विभिन्न लोक नृत्य व संस्कृति विरासत को दिखाने का जो अवसर यह संस्था दे रही है उसके लिए भी मैं संस्था को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं"
"कलाकारों को मंच प्रदान कर फ़िल्फोट फोरम सोलन संस्था कलाकारों को प्रोत्साहित कर रही है जिसके लिए यह संस्था बधाई की पात्र है मैं इस संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए देश विदेश से भाग लेने पहुंचे कलाकारों को शुभकामनाएं देती हूं"
"भारत की समृद्ध व विभिन्न सांस्कृतिक परम्परा से पूरा विश्व अचंभित है किसी भी देश या प्रदेश की संस्कृति वहां की संपन्नता की परिचायक होती है भारत क्योंकि भिन्न - भिन्न रीति-रिवाजों, परंपराओं और संस्कृतियों का मनोरम गुलदस्ता है। इस से सभी को रुबरु करवा कर एक सूत्र में पिरोने का संस्था द्वारा सुंदर प्रयास है।"
"अभिनय किसी अभिनेता या अभिनेत्री के द्वारा किया जाने वाला वह कार्य है जिसके द्वारा वे किसी कथा को साधारणतया किसी पात्र के माध्यम से दर्शाते हैं। जब प्रसिद्ध या काल्पनिक कथा के आधार पर नाट्याकार द्वारा रचित रूपक में निर्दिष्ट संवाद और क्रिया के अनुसार नाट्यप्रयोक्ता द्वारा सिखाए जाने पर अपनी वाणी, शारीरिक चेष्टा, भाव भंगिमा, मुखमुद्रा, वेशभूषा के द्वारा दर्शकों को, शब्दों के भावों का प्रज्ञान और रस की अनुभूति कराते हैं तब उस संपूर्ण समन्वित क्रिया को अभिनय कहते हैं भारतीय संस्कृति व सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण व संवर्धन में संस्था का योगदान सराहनीय है "
"The Fylfot forum Solan which is a group of amateur artists of various fields like theatre, dance, social workers and literary luminaries, is not only serving an altruistic moto of "National Integration through Cultural Social and Literary pursuits" but also providing a dynamic plateform to the society to grab an opportunity to show their talent and prove their worth. I think organizing such carnivals of art and talents not only strengthen the spirit of uniformity despite of diversity in our society but also enable the artist to get acquainted with varied composition of art culture and talent under one roof"
"राष्ट्रीय एकता अखंडता के साथ-साथ सांस्कृतिक दर्शन करने का मौका देकर फिलफोट फोरम द्वारा कला और कलाकारों का संरक्षण एवं संवर्धन किया जा रहा है। जिसमें मुझे भी निष्ठा सांस्कृतिक मंच के माध्यम से शामिल होने का अवसर मिला जहां आने पर सदैव अपनापन महसूस हुआ है वही फिलफोट फोरम द्वारा आयोजित महोत्सव में ना केवल कलाकारों को आनंद मिलता है अपितु एक प्रदेश को अन्य प्रदेश की संस्कृति से रूबरू होने का भी मौका दिया जाता है। कला विस्तार के लिए फिलफोट फोरम की पूरी टीम द्वारा किया जा रहा प्रयास अत्यंत सराहनीय है जिसके लिए सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं "
" इस प्रकार की प्रतियोगिताएं के आयोजन से हमें एक दूसरे के अधिक समीप जाने तथा उन्हें भली भांति समझने के अवसर प्राप्त होते हैं जो राष्ट्रीय एकता की भावना बढ़ाने में बहुत उपयोगी सिद्ध होते हैं। इसके साथ ही यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा वे बढ़ोतरी करने में सहायक सिद्ध होते हैं। "
"Theatre in India is as ancient as Greek theatre if not older. we had best theatre traditions. Parsee theatre has its hay day. After independence much has been done to revive this ancient form of creative expression."
"यह हर्ष का विषय है की संस्था अन्य सामाजिक कार्यों के अलावा मंचीय आयोजनों में भी सक्रिय है। मुझे आशा है कि नाटकों की इस प्रतियोगिता में उत्तम नाटकों का मंचन किया जाएगा।"
"Undoubtedly, cultural revivalism for National and emotional integration in the society is the need of the day. The variety of cultural items staged at one place will merge into unity and inspire love and spirit of sacrifice for the nation."
"Such drama competition help to bring about mutual understanding and goodwill amongst the people coming from different parts of the country, through which the cherished goal of national integaration can be promoted. I send my good wishes for its success. "
"Our country has a rich culture heritage inclusion of art consciousness among our people and promotions of a high standard in the performing and creative arts are some of the national objectives.
I am sure that this all india drama competition besides providing entertainment to the people and theatre lovers would go a long way in projecting the great tradition of Indian drama and inculcating the spirit of brotherhood."
"यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि फिलफोट फोरम सोलन द्वारा अखिल भारतीय प्रतियोगिता अभिनय-88 का आयोजन करवाया जा रहा है । सांस्कृतिक चेतना व राष्ट्रीय एकता की भावना को जागृत करने के लिए नाटकीयता होने के करण यह दर्शकों पर सीधा व गहरा प्रभाव छोड़ता है| यह प्रतियोगिता नाटक के विकास के साथ साथ जनमानस में राष्ट्रीय चेतना की भावना पैदा करेगी ऐसा हमारा विश्वास है ।"
"प्रदेश के सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण तथा प्रचार प्रसार के लिए सांस्कृतिक साहित्य तथा कला संबंधित संस्थाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहता है इसी परंपरा में फिलफौट संस्था प्रदेश के कलाकारों तथा कला प्रेमियों परिचय अन्य क्षेत्रों की कला संबंधी गतिविधियों से इस आयोजन के माध्यम से करवाने का शुभ अवसर उपलब्ध करवा रही है | मेरी ओर से इस आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।"
"The objective of fylfot to promote national integration through artistic, cultural and literary pursuits is not only with noble expression of their patriotic ferver but is also a paramount need of the hour."
"It is indeed, a matter of immense satisfaction that within a period of about 2 years of its purposeful existence. The club has done commendable service to portrait the rich cultural heritage of Himachal Pradesh by organising and participating in various cultural competitions both within and outside the Pradesh. I am sure the club, which is unique in nature, will keep on forging ahead the noble cause of National integration through various activities."
"It is true holding such competitions that the participants are provided with an opportunity to exhibit the talent, gain experience and inculcate a sense of Amity and friendship. Besides, this competition will help promote culture awareness among the masses and national integration, the need of the hour."
Bring your epic moments into the spotlight and Join us for
Plays (One Act Plays)
Folk / Group Dances
Solo Dances of all regions